कोरोना वायरस के मोर्चे पर देश के लिए राहत की खबर है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,247 नए केस सामने आए हैं. इससे पहले सोमवार को भारत में कोरोना के 2183 नए मामले सामने आए थे. यानी देश में कोरोना के मामलों में 43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
सोमवार को कोरोना के मामलों ने 90 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड -19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,45,527 हो गई, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 11,860 हो गए. देश में कोरोना से अब तक 5,21,966 लोगों की मौत हो चुकी है.
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.
ये भी पढ़ें-
Explained: भारत ही नहीं इन देशों में भी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बैन की उठ चुकी है मांग