Covid-19 Cases in India: भारत में एक बार फिर कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 17,073 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण की वजह से देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 21 और लोगों की जान चली गई है. रविवार को कोरोना के 11,739  नए केस सामने आए थे.


स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव केस (Corona Active Cases) की संख्या बढ़कर 94 हजार 420 हो गई है. इससे पहले रविवार को कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 92,576 थी.


कोरोना के मामलों में बड़ी उछाल


देश में एक बार फिर कोरोना के आंकड़े 17 हजार के पार कर गए हैं. रविवार की तुलना में देश में पिछले 24 घंटों में करीब 45 फीसदी का इजाफा देखा गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 17,073 मामले सामने आए हैं वहीं एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 94 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. इस अवधि के दौरान 21 लोगों की जान भी गई है. जिसके बाद देश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या बढ़कर 5 लाख 25 हजार 20 हो गई है. देश में अभी डेली पॉजिटिविटी रेट 4.39 फीसदी है, जबकि इसकी साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3.30 फीसदी दर्ज की गई है.


24 जून को भी 17 हजार के पार हुए थे आंकड़े


इससे पहले 24 जून को कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा दर्ज किया गया था. पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 (COVID-19) के 17,336 नए मामले सामने आए ते. वही इस दौरान कोरोना के एक्टिव मामलों (Corona Active Cases) की संख्या बढ़कर 88,284 हो गई थी. ये 4 महीनों में कोरोना मामलों में सबसे बड़ी उछाल दर्ज की गई थी. 23 जून की तुलना में इस दिन कोरोना के मामलों में 4,294 की बढ़ोत्तरी हुई थी.


ये भी पढ़ें:


Corona in Pakistan: पाकिस्तान में कोरोना मामलों में उछाल, घरेलू उड़ानों में मास्क किया जरूरी


Train Cancel List: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! रेलवे ने आज 177 ट्रेनों को किया कैंसिल, 21 डायवर्ट, यहां देखें रद्द ट्रेनों की लिस्ट