Coronavirus Cases in India: भारत में कोरोना के खिलाफ जंग लगातार जारी है. इस बीच देश में कोरोना (Corona) संक्रमण के मामलों में कुछ इजाफा हुआ है. देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19) के 5,108 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 19 मरीजों की मौत हुई है. इस अवधि के दौरान कोरोना से संक्रमित 5,675 मरीज ठीक भी हुए हैं. 


इससे पहले देश में मंगलवार को 4,369 नए कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले सामने आए थे. इस अवधि के दौरान 20 लोगों की जान भी गई थी.


एक्टिव केस में आई और कमी


स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव केस (Covid Active Cases) में कमी दर्ज की गई है. देश में कोविड​​​​-19 के कुल सक्रिय मामले घटकर 45,749 हो गए हैं. इससे पहले मंगलवार को सक्रिय मामले 46,347 थे. पिछले 24 घंटों की अवधि में सक्रिय COVID-19 में 598 मामलों की कमी दर्ज की गई है. मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.10 फीसदी शामिल है.


कोरोना से अबतक कितने लोगों की मौत?


देश में कोरोना (Corona) संक्रमण की वजह से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 28 हजार 216 तक पहुंच गई है. कोरोना मामले में रिकवरी रेट 98.71 फीसदी तक पहुंच गई है. वहीं, 14 सितंबर को डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) 1.44% दर्ज की गई. ICMR के मुताबिक कोविड (COVID-19) के लिए 13 सितंबर तक 89 करोड़ 2 लाख 99 हजार 90 नमूनों का परीक्षण किया गया.


ये भी पढ़ें:


Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत, उपराज्यपाल ने की मुआवजे की घोषणा


Organ Donation: 'मौत के बाद सभी के लिए अंगदान हो अनिवार्य', नाबालिग की SC में याचिका के बाद डॉक्टर्स ने उठाई मांग