Coronavirus: कोरोना संक्रमण के मामलों में करीब 25 फीसदी इजाफा, पिछले 24 घंटों में 6,422 नए केस आए सामने
Covid-19 Update: देश में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus Infections) से संक्रमण के 5,108 नए मामले सामने आए थे. इस अवधि के दौरान 19 मरीजों की मौत रिपोर्ट की गई थी.
Covid-19 in India: भारत में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से अभी तक जंग जारी है. इस बीच आज एक फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है. बुधवार की तुलना में आज कोरोना के केस में करीब 25 फीसदी की वृद्धि हुई है. पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 (Covid-19) के 6,422 नए केस सामने आए हैं. कोरोना के सक्रिय मामले (Active Cases in India) 46,389 पर पहुंच गए हैं. इस अवधि के दौरान 34 और मरीजों की मौत हुई है.
देश में बुधवार को कोरोना के 5,108 नए मामले सामने आए थे. इस अवधि के दौरान 19 मरीजों की मौत रिपोर्ट की गई थी. इसके साथ ही बुधवार को कोरोना से संक्रमित 5,675 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे थे.
कोरोना के मामलों में इजाफा
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों की अवधि के दौरान कोरोना (Corona) के 6,422 नए केस मिले हैं. कोरोना के एक्टिव केस में भी इजाफा हुआ है और ये संख्या 46,389 पर पहुंच गई. कोरोना से संक्रमित 34 और मरीजों की मौत हुई है, जिनमें केरल से 20 शामिल हैं. कोरोना से संक्रमण के अब तक कुल मामले बढ़कर 4 करोड़ 45 लाख 16 हजार 479 हो गए हैं.
टीकाकरण अभियान तेजी से जारी
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 (COVID-19) रिकवरी रेट 98.71% है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.71 प्रतिशत और डेली पॉजिटिविटी रेट 2.04% दर्ज की गई. 4.39 मिलियन लोग बीमारी से उबर चुके हैं, जबकि मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत बताई गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश को पहले ही कोविड-19 के लिए चल रहे देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में कोरोना वैक्सीन की 215.98 करोड़ खुराक मिल चुकी है.
ये भी पढ़ें:
Andhra Pradesh: मेडिकल स्टूडेंट ने ट्रेन में की गर्भवती महिला की मदद, गूंजी किलकारी