नई दिल्ली: कोरोना वायरस पूरी दुनिया पर कहर बनकर टूटा है. बड़े से बड़ा और ताकतवर देश भी इस महामारी के आगे बेबस नज़र आ रहा है. अमेरिका से लेकर इंग्लैंड तक में इस वायरस की वजह से सैंकड़ों लोग दम तोड़ रहे हैं. भारत के लगभग सभी राज्यों में लॉकडाउन का एलान कर दिया गया है. बीते रोज़ कहां क्या घटा और किस सरकार ने क्या फैसला लिया है. यहां आपके लिए पूरी जानकारी है.


जानिए दुनियाभर में क्या क्या हुआ
कोरोना के चलते यूएस में 471 लोगों की मौत हो चुकी है. अब 35,200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.


टर्किश एयरलाइन्स ने लगभग सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने रद्द कर दी हैं.


उज़्बेकिस्तान ने आज से अपनी राजधानी ताशकंद को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है.


ब्राज़ील के फुटबॉल स्टेडियम को कोरोना वायरस फील्ड अस्तपताल में तब्दील कर दिया गया है.


यूएई ने पैसेंजर और ट्रांज़िट उड़ानों को रद्द किया.


सऊदी अरब ने सुबह से शाम तक कर्फ्यू लगा दिया है.


न्यूजीलैंड ने लोगों से सेल्फ आइसोलेशन में जाने को कहा है.


बोत्सवाना के प्रेज़िडेंट मोगवीत्सि मसीसी सेल्फ आइसोलेशन में गए.


डेनमार्क ने लॉकडाउन को 13 अप्रैल तक बढ़ा दिया है.


संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख ने 'तत्काल वैश्विक युद्ध विराम' के लिए कहा है.


यूके में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 335 हो गई है.


WHO के डायरेक्टर जनरल ने कहा है कि महामारी तेज़ी से बढ़ रही है


जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है.


जॉर्डन ने कर्फ्यू की मियाद बढ़ाई, पूरे देश में घर घर पहुंचाया जाएगा खाना.



भारत में क्या क्या हुआ
भारत के 30 राज्य और 548 जिलो में कोराना की वजह से लाकडाउन


महाराष्ट्र में कर्फ्यू जैसी स्थिति रहेगी. पूरे राज्य में रहेगी. बस जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.


चंडीगढ़ में भी कर्फ्यू लगा रहेगा.


दिल्ली में कर्फ्यू जैसै हालात, धार 144 का कड़ाई से पालन कराएगी सरकार, आने जाने के लिए लेना होगा कर्फ्यू पास.


गुजरात में रात 12 बजे से लाकडाउन किया गया 31 तारीख तक जारी रहेगा ये लॉकडाउन.


अमेजन ने खाने पीने यानी ग्रोसरी से जुड़े सामानों की डिलिवरी बंद की.


हरियाणा ने पूरे राज्य को लॉकडाउन करने का फैसला लिया.


कर्नाटक में 31 तारीख तक लाकडाउन का एलान.


जो यात्री रेलवे स्टेशनों के रिटायरिंग रूम्ज़ में ट्रेनों के बंद होने के ठीक पहले से रह रहे हैं और उनकी ट्रेनें एक या दो दिन बाद थीं, ऐसे यात्रियों को ट्रेन सेवा बहाल होने तक रिटायरिंग रूम में रहने दिया जाएगा.


आज यानी 24 मार्च से एम्स में ओपीडी बंद कर दी गई है.


हिमाचल मे लाकडाउन: हिमाचल सरकार ने आज से तीन दिन के लिए अपने सभी सरकारी दफ़्तर बंद किए. लोगों के लिए अनिवार्य सुविधाएं और इमर्जेन्सी सेवाएं बहाल रहेंगी. CM ने जारी किए आदेश.


कोरोना के चलते मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे बंद किया गया. सिर्फ जरूरी सेवाओं के लिए चालू रहेगा.


छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा को जोड़ने वाले सभी अंतर्राजीय परिवहन को 31 मार्च तक के लिए बंद किया गया.


SC ने सरकार की कोशिशों को सराहा, जेलों में भीड़ कम करने के लिए रिहा होंगे कैदी.


कोरोना वायरस के संक्रमण और बचाव के चलते यूपी विधानसभा सचिवालय को 31 मार्च तक किया गया बन्द.


गुजरात विधानसभा का बजट सत्र अनिश्चित काल के लिये स्थगित किया गया.


एनजीटी ने 31 मार्च तक सारी सुनवाई को निलंबित कर दिया है.


पंजाब में पानी के बिल के भुगतान की तारीख़ एक महीना बढ़ाई गई. 10 हज़ार तक के बिजली के बिल 20 मार्च की बजाए 15 अप्रैल तक कर सकेंगे जमा.


रिलायंस रिटेल के 736 स्टोर. जहां भी मुमकिन होगा वहां, सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक खुले रहेंगे.


रिलायंस अपने सभी कॉन्ट्रैक्ट और टेंपररी कर्मचारियों को देता रहेगा तनख्वाह.


दिल्ली में घरेलू उड़ाने आज से बंद. बीती रात 23.59 से पहले सभी यात्री विमान जमीन पर.


31 मार्च तक के लिए असम को किया गया लॉकडाउन.


अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर के कपाट को भक्तों के लिए 2 अप्रैल तक बन्द किया गया. कोरोना की वजह से लिया गया फैसला.


अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सबसे न्यूनतम 76.22 के स्तर पर पहुंचा. एक दिन में 102 पैसे की आई गिरावट.


शेयर बाज़ार सेन्सेक्स 13% गिरकर 25,981 पर बंद


उबर ने सभी शहरों में टैक्सी सेवा बंद की.


त्रिपुरा और मणिपुर भी 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा.


आज से लॉकडाउन के बीच दिल्ली में 50 फीसदी डीटीसी बसें चलेंगी.


नांदेड़ में पेट्रोल पंप ही बंद कर दिए गए है. बहुत ज़रूरत होने पर ही मिलेगा पेट्रोल.


बिहार के सीएम नीतीश ने गरीबों के लिए किया सहायता पैकेज का ऐलान तो डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने टैक्स डिफॉल्टर को दी राहत. जब्त बैंक अकाउंट को किया जाएगा रिलीज़.


लखीमपुर खीरी- इंडो नेपाल बॉर्डर बन्द. बॉर्डर से पूर्ण रूप से आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया.


आज सुबह 11:00 बजे तक सभी आवश्यक सुविधाएं खुली रहेंगी. 11:00 बजे के बाद टोटल बंद रहेगा उत्तराखंड.


कोरोना से हिमाचल में पहली मौत. 68 साल के तिबितियन समुदाय के शख़्स की मौत.


केरल में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 91 हो गई है.


यमुना एक्सप्रेस वे पर आम लोगों के लिए आना जाना बंद.


ये भी पढ़ें


कोरोना: बिहार में अपने-अपने गांव जाने वालों की आई डराने वाली तस्वीरें, बस में छत तक खचाखच चढ़े यात्री


पटना में रुके विदेशी नागरिकों को पुलिस ने कोरोना की जांच के लिए अस्पताल भेजा