बिहार: कोरोना वायरस से बचाव के लिए बीजेपी दफ्तर में हुआ सैनिटाइजर का छिड़काव
पीएम मोदी के पोस्टर से लेकर बीजेपी दफ्तर के छोटे से हिस्से को संक्रमण मुक्त करने की कोशिशें हो रही है. किताब और अखबार के पन्नों को भी सैनिटाइज़ करवाया जा रहा है. पूरे दफ्तर में घूम घूमकर छिड़काव कराया जा रहा है.
बिहार: बिहार में अब पार्टी दफ्तरों को भी संक्रमण मुक्त किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, दुकानों समेत तमाम जगहों की साफ सफाई हो रही है, तो इससे राजनीतिक दल के दफ्तर क्यों अछूते रहते. इसी कड़ी में आज पटना के नगर निगम के कर्मचारी बीजेपी दफ्तर पहुंचे.
बीजेपी कार्यालय में सबसे महत्वपूर्ण है, कार्यकर्ताओं के लिए बना कमरा, जिसके कोने कोने में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. दूसरा कमरा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का है. कमरे की कुर्सी और एसी तक को नहीं छोड़ा जा रहा है. जो छूट जा रहा है उसे बीजेपी के कार्यकर्ता नगर निगम के कर्मचारी के पीछे पड़कर छिड़काव करवा रहे हैं.
पीएम मोदी के पोस्टर से लेकर बीजेपी दफ्तर के छोटे से हिस्से को संक्रमण मुक्त करने की कोशिशें हो रही है. किसी-किसी जगह तो किताब और अखबार के पन्नों को भी सैनिटाइज़ करवाया जा रहा है. पूरे दफ्तर में घूम घूमकर छिड़काव कराया जा रहा है.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए इन दिनों खास उपाय के तहत सड़कों और गलियों में भी स्प्रे किए जा रहे हैं. यहां तक कि राजनीतिक दलों के टॉयलेट में भी सैनिटाइजर का जमकर प्रयोग किया जा रहा है. पटना नगर निगम सफाई कर्मचारी नगीना पासवान ने बताया कि इससे पहले जेडीयू ऑफिस को भी सैनिटाइज किया गया और यहां के बाद रेलवे स्टेशन को भी सेनेटाइज करने जाना है.
ये भी पढ़ें:
कोरोना का असर: लखनऊ हवाई अड्डे पर होम क्वारंटीन किए गए लोगों के हाथों पर लग रहा है ठप्पा