मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की लाइफ लाइन मानी जाती है यहां की लोकल ट्रेन. महाराष्ट्र और मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने पहले से ही लोगों को अवगत करा दिया है कि अगर भीड़ पर नियंत्रण नही हुआ तो, सरकार लोकल ट्रेन को भी बंद कर सकती है. फिलहाल मुंबई की लोकल ट्रेन में भीड़ जस की तस ही दिख रही है.


सरकार लोकल ट्रेन को बंद करने का फैसला कब लेगी इसका पता नही, लेकिन वेस्टर्न रेलवे ने चर्चेगेट से विरार तक चलने वाली सभी एसी लोकल ट्रेन को शुक्रवार के दिन से बंद करने का फैसला लिया है. इस रूट पर फिलहाल करीब 18 एसी लोकल ट्रेने चलती हैं. जो 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिये बंद कर दी गई हैं.


लेकिन सवाल ये है कि सरकार लोकल ट्रेन को बंद कब करेगी? जानकारों की मानें तो जब तक महाराष्ट्र सरकार मुंबई की लाइफ लाइन लोकल ट्रेन को नहीं बंद करेगी तब तक मुंबई में भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल होगा. क्योंकि मुंबई की लोकल सबसे बड़ी जगह है, जहां लाखों लोगों की भीड़ एक साथ एक दूसरे से सटकर चलती है. जहां सभी तरह के एहतियात फेल हो जाते हैं.


फिलहाल वेस्टर्न रेलवे की एसी लोकल को बंद करने की पहल को भीड़ कम करने का पहला कदम माना जा रहा है और अगर कोरोना से मुंबई के हालात और खराब हुए, तो जल्द ही लोकल ट्रेने भी बंद हो सकती हैं, जिसके लिये महाराष्ट्र सरकार लोगों को पहले ही सचेत कर चुकी है.


ये भी पढ़ें:


कोरोना का असर: लखनऊ हवाई अड्डे पर होम क्वारंटीन किए गए लोगों के हाथों पर लग रहा है ठप्पा 


महाराष्ट्र में कोरोना के 49 मामले, 1965 और 71 की जंग याद करते हुए CM उद्धव बोले- यह भी वॉर अगेंस्ट वायरस है