Coronavirus Update: दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 56 लाख के पार, अबतक 6 लाख 35 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले हर दिन अमेरिका में सामने आ रहे हैं. वहीं हर दिन कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें ब्राजील में हो रही है.
Coronavirus: दुनिया में कोरोना वायरस ने संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर रख रही वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में अबतक कुल एक करोड़ 56 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 6 लाख को पार कर गई है. अभी तक 6 लाख 35 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
वहीं इस बीमारी से मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है. अबतक 95 लाख से ज्यादा संक्रमित लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. दुनियाभर में अभी भी 53 लाख एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है.
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां अबतक 41.69 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 47 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 68 हजार से ज्यादा नए केस आए, जबकि 1,117 लोगों की मौत हुई. वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है. ब्राजील में संक्रमण के मामले 22 लाख 89 हजार के पार पहुंच चुके हैं, जबकि 84 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
अमेरिका: केस- 4,169,172, मौतें- 147,300 ब्राजील: केस- 2,289,951, मौतें- 84,207 भारत: केस- 1,288,130, मौतें- 30,645 रूस: केस- 795,038, मौतें- 12,892 साउथ अफ्रीकाः केस- 408,052, मौतें- 6,093 पेरू: केस- 371,096, मौतें- 17,654 मैक्सिको: केस- 362,274, मौतें- 41,190 चिली: केस- 338,759, मौतें- 8,838 स्पेन: केस- 317,246, मौतें- 28,429 यूके: केस- 297,146, मौतें- 45,554
18 देशों में दो लाख से ज्यादा केस दुनिया के 18 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा केस के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में आठवें नंबर पर है.
कोरोना वायरस किस तरह बदल रहा है रूप, वैज्ञानिकों ने पता लगाया