Coronavirus Updates: कोरोना की देश में फिर बेलगााम रफ्तार, महाराष्ट्र-केरल में 46 हजार तो दिल्ली में 12 हजार कोविड-19 के नए मामले, जानें देशभर का हाल
Corona Updates: महाराष्ट्र समेत केरल में नए मामलों का तूफान आते दिखा है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 46,197 नए मामले दर्ज हुए तो वहीं 37 लोगों की मौत हो गई.
![Coronavirus Updates: कोरोना की देश में फिर बेलगााम रफ्तार, महाराष्ट्र-केरल में 46 हजार तो दिल्ली में 12 हजार कोविड-19 के नए मामले, जानें देशभर का हाल Coronavirus Updates A storm of new cases of corona in Kerala including Maharashtra more than 45 thousand cases registered in 24 hours Coronavirus Updates: कोरोना की देश में फिर बेलगााम रफ्तार, महाराष्ट्र-केरल में 46 हजार तो दिल्ली में 12 हजार कोविड-19 के नए मामले, जानें देशभर का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/21/2f0e6b3c1d656274c78ee09f48bb3230_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Corona Updates: कोरोना की तीसरी लहर में जहां एक ओर कुछ सुधार बीते दो दिन में देखने को मिला तो वहीं अब एक बार फिर नए मामलों ने अपनी रफ्तार तेज कर ली है. महाराष्ट्र समेत केरल में नए मामलों का तूफान आते दिखा है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 46,197 नए मामले दर्ज हुए तो वहीं 37 लोगों की मौत हो गई. केरल में बीते 24 घंटे के वक्त में 46,387 नए माामले देखने को मिले. इस बीच 32 लोगों ने अपनी जान गवां दी. राज्य सरकार ने आंकड़ों की पुष्टि करते हुए कहा कि बीते दिन ओमिक्रोन वेरिएंट के 62 मामले दर्ज हुए हैं जिसके बाद इस संक्रमण की कुल मामले प्रदेश में 707 हो गई है.
आइये देखते हैं अन्य राज्यों में क्या रही कोरोना की स्थिति
दिल्ली
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 12,306 नए मामले दर्ज हुए तो वहीं 18,815 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. इस बीच 43 लोगों की मौत हो गई है.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में आज 46,197 नए कोविड मामले, 37 मौतें और 52,025 रिकवरी दर्ज़ की गई. सक्रिय मामले 2,58,569 हैं. राज्य में आज ओमिक्रॉन के 125 मामले सामने आए हैं.
कर्नाटक
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 47,754 नए कोरोना मामले दर्ज हुए. वहीं, 22,143 लोग इस महामारी से ठीक हुए वहीं इस बीच 29 मौतें दर्ज़ की गई हैं. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 18.48% है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर ने बताया कि राज्य में इस वक्त कोरोना के सक्रिय मामले 2,93,231 हैं.
तमिलनाडु
तमिलनाडु में 28,561 नए कोविड मामले सामने आए तो वहीं 39 मौतें दर्ज़ की गई. राज्य में सक्रिय मामले की कुल संख्या बढ़कर 1,79,205 हो गई है.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 10,959 नए मामले दर्ज हुए तो वहीं 17,815 रिकवरी रही. इस बीच 37 मौतें दर्ज़ की गई. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 16.27% रही. वहीं इस वक्त राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,44,809 हो गई है.
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में 5,992 नए मामले सामने आए हैं. 1,177 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 7 लोगों की मृत्यु हुई है. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 31,044 है.
गोवा
गोवा में पिछले 24 घंटों में 3390 नए मामले देखने को मिले हैं. इस बीच 3728 रिकवर हुए हैं तो वहीं 9 मौतें दर्ज़ की गई हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 22,460 हो गई है.
केरल
केरल में पिछले 24 घंटों में 46,387 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 15,388 लोग ठीक हुए हैं. इस बीच 32 मौतें दर्ज़ की गई हैं.
उत्तर प्रदेश
राज्य में पिछले 24 घंटे में 18,554 नए मामले सामने आए हैं. 19,328 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. 97,329 सक्रिय मामले है जिसमें 94,529 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं. अस्पताल में 1,000 से ज़्यादा मरीज भर्ती हैं.
हिमाचल प्रदेश
राज्य में 2,368 नए कोविड मामले सामने आए तो वहीं 7 मौतें भी दर्ज़ की गई. सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,618 हो गई है.
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)