नई दिल्ली/मुंबई: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1707 हो गई. शहर में पिछले 24 घंटे में 67 नए मामलों की पुष्टि हुई है और चार लोगों की मौत हुई है. अब तक 42 लोगों की मौत हुई है और 72 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में कोरोना का पता लगाने के लिए अब तक 21,409 किए गए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.


वहीं मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 77 और मामले सामने आने के बाद इसके मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,120 हो गई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि मुंबई में संक्रमण से पांच और लोगों की मौत होने से इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है. बीएमसी के अनुसार 37 और लोग स्वस्थ हुए है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. शहर में स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 239 हो गई है.


मुंबई में आए 77 नए मामलों में से 15 मामले मलिन बस्ती धारावी के हैं. यहां अब तक 101 लोग कोविड 19 से संक्रमित हुए हैं. बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि धारावी के 62 वर्षीय कोविड-19 मरीज की सिओन अस्पताल में मौत हो गई. धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक कुल 10 लोगों की मौत हुई है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देखें तो कोरोना वायरस से अब तक कुल 13,835 लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें से 452 लोगों की जान जा चुकी है. मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 के 11,616 मरीज इलाजरत हैं जबकि 1,766 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं, एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया. कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.


मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण की पुष्टि किये गये कुल मामलों में सर्वाधिक संख्या महाराष्ट्र में है जहां अब तक 3,205 मामले सामने आए हैं.


सरकार का दावा: लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण बढ़ने की दर में आई कमी