सीएम केजरीवाल ने केंद्र से कहा- सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप भारत में तीसरी लहर ला सकता है, हवाई सेवाएं रद्द करें
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से कहा कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द की जानी चाहिए.
![सीएम केजरीवाल ने केंद्र से कहा- सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप भारत में तीसरी लहर ला सकता है, हवाई सेवाएं रद्द करें Coronavirus updates: Delhi CM Arvind Kejriwal appeals to centre to stop flights from Singapore सीएम केजरीवाल ने केंद्र से कहा- सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप भारत में तीसरी लहर ला सकता है, हवाई सेवाएं रद्द करें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/07a40c635206ef4e8c83e3cd6445f2dd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाना चाहिए. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम होनी चाहिए.
सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2021
केंद्र सरकार से मेरी अपील:
1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों
2. बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो
बता दें कि हाल के दिनों में सिंगापुर में कोरोना के नए मामलों में तेजी आई है. इसी को देखते हुए 14 मई को सिंगापुर ने लोगों के एकत्रित होने और जन गतिविधियों पर पाबंदियां कड़ी कर दी थी.
शिक्षा मंत्री लॉरेंस वोंग ने कहा, ‘‘अगर आप किराना का सामान खरीदने, व्यायाम करने या किसी भी चीज के लिए बाहर जाते हैं तो अधिकतम दो लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति दी जाएगी.’’ देश में अब तक कोरोना वायरस के 61 हजार से अधिक मामले आ चुके हैं और 31 लोगों की मौत हो चुकी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)