नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 25986 नए मामले आए हैं 368 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में अब तक 1053701 लोग संक्रमित हुए हैं और 15,377 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में एक दिन में 20 अप्रैल को सबसे अधिक 28395 लोग संक्रमित हुए थे.
कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी के बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में आने वाले दिनों में ऑक्सीजन बेड्स बढ़ाने और होम आइसोलेशन सिस्टम को दुरुस्त करने के विषय पर चर्चा हुई.
पिछले एक सप्ताह के मामले
मंगलवार को 24149 लोग संक्रमित हुए थे और 381 मरीजों की मौत हुई.
सोमवार को 20201 लोग संक्रमित हुए थे और 380 मरीजों की मौत हुई.
रविवार को 22933 लोग संक्रमित हुए थे और 350 मरीजों की मौत हुई.
शनिवार को 24103लोग संक्रमित हुए थे और 357 मरीजों की मौत हुई.
शुक्रवार को 24331 लोग संक्रमित हुए थे और 348 मरीजों की मौत हुई.
गुरुवार को 26169 लोग संक्रमित हुए थे और 306 मरीजों की मौत हुई.
बता दें कि कोरोना से मचे हाहाकार के बीच तीन मई सुबह पांच बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन लगा हुआ है. लॉकडाउन बढ़ाए जाने का एलान करते हुए सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हमें कुछ और दिन स्थिति देखनी होगी कि मामले घटते हैं या बढ़ते हैं.