दिल्ली में 24 घंटे में आए कोरोना के 27 हजार से अधिक नए केस, 375 मरीजों की मौत
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से मचे हाहाकार के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि 18 से 44 साल की उम्र वाले लोगों के लिए एक मई से कोरोना टीकाकरण नहीं शुरू होगा.
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार की रात करीब साढ़े 10 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27,047 नए मामले आए हैं 375 मरीजों की मौत हुई है. इतने ही समय में 25,288 मरीज संक्रमण से उबरे हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 1149333 लोग संक्रमित हुए हैं और 16147 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में एक दिन में 20 अप्रैल को सबसे अधिक 28395 लोग संक्रमित हुए थे. गुरुवार को एक दिन में सबसे अधिक 395 मरीजों की मौत हुई थी.
पिछले एक सप्ताह के मामले
गुरुवार को 24,235 लोग संक्रमित हुए थे और 395 मरीजों की मौत हुई.
बुधवार को 25986 लोग संक्रमित हुए थे और 368 मरीजों की मौत हुई.
मंगलवार को 24149 लोग संक्रमित हुए थे और 381 मरीजों की मौत हुई.
सोमवार को 20201 लोग संक्रमित हुए थे और 380 मरीजों की मौत हुई.
रविवार को 22933 लोग संक्रमित हुए थे और 350 मरीजों की मौत हुई.
शनिवार को 24103लोग संक्रमित हुए थे और 357 मरीजों की मौत हुई.
कोरोना के कहर के बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक मई से 18-44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू नहीं हो सकेगा.
उन्होंने कहा कि अगले एक-दो दिनों में करीब तीन लाख कोविशील्ड टीके मिलेंगे और 18 साल से अधिक आयु वाले लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगा.
देशभर में 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग वाले लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान एक मई से शुरू होगा. हालांकि दिल्ली और कुछ अन्य राज्यों ने कहा है कि टीकों की कमी के कारण वे टीकाकरण अभियान शुरू नहीं कर पाएंगे.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने तीन महीनों में कोविशील्ड और कोवैक्सीन में प्रत्येक की 67 लाख खुराकों का ऑर्डर दिया है.