COVID 19: दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रात के करीब साढ़े नौ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1490 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5250 हो गई. इतने ही समय में दो मरीजों की मौत हो गई. वहीं 1070 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, संक्रमण दर 4.62 फीसदी दर्ज की गई है.


राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 1367 केस की पुष्टि हुई थी और संक्रमण दर 4.5 फीसदी दर्ज की गई थी. इससे एक दिन पहले मंगलवार को 1204 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 4.64 प्रतिशत थी. वहीं सोमवार को 1011, रविवार को 1083, शनिवार को 1094 और शुक्रवार को 1042 मामले आए थे.


कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा कि राजधानी में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है, लेकिन हालात गंभीर नहीं हैं क्योंकि लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं हो रहे हैं और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की दर कम है.


जैन ने यह भी कहा कि बच्चों में कोविड संक्रमण के मामलों को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि कई सीरो सर्वे से यह पता चलता है कि बच्चों और वयस्कों में संक्रमण दर लगभग समान है लेकिन उनमें गंभीर रूप से बीमार पड़ने का खतरा नहीं है.


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इससे पहले जब दिल्ली में 5,000 एक्टिव मरीज होते थे तो 1000 लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत होती थी. गुरुवार तक के आंकड़ों केवल 124 मरीज की अस्पतालों में भर्ती हैं.


Heatwave Alert: तापमान हुआ 45 डिग्री के पार, इन पांच राज्यों के लिए IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट