नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्या पिछले कुछ दिनों से 200 के आसपास बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 212 नए केस सामने आए हैं और 25 मरीजों की मौत हुई है. इतने ही समय में 516 मरीज संक्रमण से उबरे हैं.
शहर में अब तक 14,31,710 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 14,04,085 ठीक हो चुके हैं. 24,876 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में इस समय कुल 2749 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. जिनका इलाज चल रहा है.
कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के साथ ही दिल्ली सरकार ने तीसरी लहर की तैयारी शुरू कर दी है. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार कोविड-19 की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए दिल्ली में 5000 युवकों को स्वास्थ्य सहायकों के तौर पर प्रशिक्षित करेगी.
केजरीवाल ने कहा कि स्वास्थ्य सहायकों या सामुदायिक नर्सिंग सहायकों को ‘नर्सिंग’ और स्वास्थ्य रक्षा में दो सप्ताह का बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाएगा. 28 जून को 500 लोगों के पहले जत्थे के साथ यह प्रशिक्षिण शुरू किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि महामारी की तीसरी लहर के दौरान जब भी उनकी सेवाओं की आवश्यकता होगी, स्वास्थ्य सहायकों को बुलाया जाएगा, जितने दिन वे काम करेंगे, उनके हिसाब से उन्हें भुगतान किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वालों को 12वीं पास होना चाहिए और उनकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. प्रशिक्षण के लिए आवेदन 17 जून से ‘‘पहले आओ, पहले पाओ’’ के आधार पर स्वीकार किए जाएंगे.