Mansukh Mandaviya Covid 19 Meeting: देश के कई राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड पर है. कोविड-19 की स्थिति का आंकलन करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) शुक्रवार (7 अप्रैल) को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोविड-19 की स्थिति को लेकर चर्चा करेंगे. इस वर्चुअल बैठक में स्वास्थ्य विभाग, नीति आयोग, NTAGI के अधिकारी भी शामिल होंगे. मनसुख मांडविया ने कोविड-19 की स्थिति पर कहा कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. वर्तमान में ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट जो देश में चल रहा है, इससे अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ है. 


देश में 5 हजार से ज्यादा केस मिले


देश में पिछले 24 घंटों में 5,335 नए मामले दर्ज किए हैं, जो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को दर्ज किए गए मामलों से लगभग 20 प्रतिशत अधिक हैं. ये पिछले 195 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. इससे पहले पिछले साल 23 सितंबर को कोरोना के 5,383 मामले सामने आए थे. 


लगातार बढ़ रहे मामले


देश में कोविड-19 मामलों में पिछले कुछ दिनों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. एक अप्रैल को देश में 2,994 केस मिले थे, 2 अप्रैल को 3,824 केस सामने आए थे. 3 अप्रैल को 3,641 और 4 अप्रैल को 3038 केस मिले थे. वहीं 5 अप्रैल को 4,435 केस सामने आए. फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 25,587 पर पहुंच गई है.


संक्रमण से कर्नाटक और महाराष्ट्र में दो-दो और केरल व पंजाब में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,929 हो गई. देश में अभी 25,587 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.6 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है. देश में संक्रमण की दैनिक दर 3.32 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.89 प्रतिशत है.


ये भी पढ़ें- 


Coronavirus Updates: IIT कानपुर के प्रोफेसर का दावा बढ़ा सकता है टेंशन, हर रोज इतने केस आने का जताया अनुमान