1. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आज बढ़कर 23452 हो गई. आज शाम करीब साढ़े पांच बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1752 नए मामले आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है. वहीं अब तक 723 लोगों की मौत हुई है और 4814 मरीज ठीक हो चुके हैं. https://bit.ly/34ZBS7S
2. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के सरपंचों से बातचीत की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना संकट का सबसे बड़ा संदेश और सबक यह है कि हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा. साथ ही उन्होंने सामाजिक दूरी को सरल शब्दों में परिभाषित करने के ‘दो गज की दूरी’ के मंत्र की सराहना की. https://bit.ly/2VyTwfD
3. पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से हुई मौतों को लेकर अब पश्चिम बंगाल प्रशासन और केंद्र से गई टीम आमने-सामने आ गई है. इस विवाद का कारण बताया गया है कि पश्चिम बंगाल प्रशासन ने केंद्र की टीम से कहा कि यदि किसी कोरोना मरीज की मौत रोड एक्सीडेंट से होती है तो मौत की कैटेगरी में रोड एक्सीडेंट दिखाया जाता है. केंद्रीय टीम ने पश्चिम बंगाल सरकार की इस राय से असहमति जाहिर की और पत्र लिखकर उनसे कुछ और स्पष्टीकरण मांगे हैं. https://bit.ly/2xYCZsa
4. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि दूसरे राज्यों में जो यूपी के मजदूर हैं उन्हें चरणबद्ध तरीके से वापस लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में 14 दिन का क्वॉरन्टीन पूरा करने वाले मजदूरों को यूपी वापस लाया जाएगा. इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. https://bit.ly/35d2qCR
5. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता रोकने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का फैसला ‘असंवेदनशील और अमानवीय’ है. https://bit.ly/3eMdjzN वहीं केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री और बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पूरा देश COVID 19 के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है और कांग्रेस केंद्र सरकार से लड़ रही है. https://bit.ly/2xV9wQ0
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1752 मामले आए, केंद्र और पश्चिम बंगाल प्रशासन आमने-सामने | पढ़ें दिनभर की बड़ी ख़बरें
एबीपी न्यूज़
Updated at:
24 Apr 2020 06:58 PM (IST)
COVID 19: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के साढ़े पांच बजे आंकड़े जारी किए. इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1752 नए मामले आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -