COVID 19: पिछले 24 घंटे में 941 नए मामले, देश के 325 जिलों में नहीं है एक भी केस- स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 941 नए मामले आए हैं.
नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस से 941 लोग संक्रमित हुए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के करीब चार बजे यह जानकारी दी. मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश के 325 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है.
देश में अब तक 12759 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 420 लोगों की मौत हुई है. 1515 मरीज ठीक हुए हैं.
उन्होंने कहा, ''उद्योगों को चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति के लिए ‘मेक इन इंडिया’ पर ध्यान केंद्रित करने को कहा गया है.'' स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 2,90,401 COVID 19 टेस्ट किए गए हैं. बुधवार को 30,043 टेस्ट कराए गए.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत को चीन की दो कंपनियों से त्वरित एंटीबॉडी जांच किट समेत पांच लाख जांच किट मिली है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद गृहमंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर मास्क पहनना और सामाजिक मेलजोल से दूर रहना अनिवार्य करने जैसे कुछ नियमों को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए. पांच या इससे अधिक लोग एक स्थान पर एकत्र नहीं होने चाहिए, सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर थूका नहीं जाए.
COVID 19: देश के ये 170 जिले कोरोना हॉटस्पॉट, पढ़ें पूरी लिस्ट