नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज दावा किया कि लॉकडाउन से पहले कोविड-19 के मामलों की दोगुना दर तीन दिन थी, पिछले सात दिन के आंकड़े से पता चलता है कि यह दर अब 6.2 दिन है. (मतलब पहले हर तीसरे दिन मामले दोगुने हो रहे थे जबकि पिछले सात दिनों में हर 6.1 दिनों में दोगुने हो रहे हैं.) बता दें कि आज लॉकडाउन का 24वां दिन है.
साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने का अनुपात, अन्य देशों के मुकाबले बेहतर है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से करीब साढ़े पांच बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक 13835 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 452 लोगों की मौत हुई है. 1767 मरीज ठीक हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के लिए बृहस्पतिवार को की गई 28,340 जांच में से 23,932 लोगों की जांच आईसीएमआर नेटवर्क के तहत 183 प्रयोगशालाओं और शेष 80 निजी प्रयोगशालाओं में की गई. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक 3,19,400 लोगों की जांच हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा,''देश में 1919 अस्पतालों में केवल कोविड-19 के मरीजों का इलाज हो रहा है. इनमें 1.73 लाख आइसोलेशन बेड्स हैं. 21,800 आईसीयू बेड्स तैयार हैं.''
COVID 19: पिछले 24 घंटे में आए 1007 नए मामले, ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी | राज्यवार आंकड़े