Covid 19 Case In India: देश के कई राज्यों में कोरोना (Coronavirus) की बढ़ती रफ्तार के बीच रविवार (23 अप्रैल) को अच्छी खबर सामने आई. रविवार को देश में मिलने वाले दैनिक कोविड मामलों में 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 10,112 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 4.48 करोड़ (44,891,989) हो गई है. इससे पहले शनिवार को देश में कुल 12,193 मामले सामने आए थे.
बीते हफ्ते के दौरान देश में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या अलग-अलग रही. शुक्रवार को 11,692 नए मामले आए थे जबकि गुरुवार को 12000 से ज्यादा केस मिले थे. अब तक कुल 92.54 करोड़ टेस्ट किए गए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में लगभग 1,43,899 टेस्ट किए गए. इस दौरान साप्ताहिक सकारात्मकता दर लगभग 5.43% थी. देश में अब एक्टिव केस की संख्या 67,806 हो गई है. अब तक कुल 4,42,92,854 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.
देश में कोरोना की स्थिति
संक्रमण से 29 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,329 हो गई है. इन मृतकों में केरल की ओर से मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद जोड़े गए सात और मामले भी शामिल हैं. मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 7.03 फीसदी रही. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.66 फीसदी है.
आठ राज्यों को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने पत्र लिखा
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने उन आठ राज्यों को पत्र लिखा है, जहां पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखी गई है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और हरियाणा को लिखे पत्र में भूषण ने जोर देकर कहा कि संक्रमण की गति को कम करना महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें-