Kerala COVID 19 Cases: केरल में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. राज्य में बुधवार को तीन महीने के बाद एक दिन में कोरोना वायरस के 30,000 से ज्यादा मामले सामने आए. इसके बाद संक्रमण दर बढ़कर 19 फीसदी हो गयी है. केरल में शनिवार को 17,106, रविवार को 10,402, सोमवार को 13,383 और मंगलवार को 24,296 कोरोना केस की पुष्टि हुई थी.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, केरल में 24 घंटे में 31,445 नए मामले सामने आए और इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 38,83,429 हो गई. वहीं इतने ही समय में कोरोना से संक्रमित 215 मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या 19,972 हो गई. इस समय राज्य में 1,70,292 मरीजों का इलाज चल रहा है.
पिछली बार केरल में 20 मई को एक दिन में संक्रमण के मामले 30,000 के पार चले गये थे और उस दिन 30,491 नये कोविड-19 रोगियों का पता चला था.
राज्य सरकार ने संक्रमण को और बढ़ने से रोकने के लिए सघन स्क्रीनिंग कार्यक्रम की घोषणा की है. स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों ने पूर्वानुमान व्यक्त किया था कि ओणम त्योहार के बाद राज्य में जांच के मामलों में संक्रमण दर (टीपीआर) 20 प्रतिशत से अधिक हो सकती है और संक्रमण के मामले भी बढ़ेंगे.
केरल में बकरीद त्योहार के बाद 27 जुलाई से कोरोना के 15000 के आसपास या उससे अधिक नए मामले आ रहे हैं. बकरीद के दौरान सरकार ने कुछ दिन के लिए कोविड संबंधी पाबंदियों में ढील दी थी.