मुंबई: महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना का कहर लौट रहा है. आज पहली बार हुआ है जब एक दिन में 31855 नए केस आए हैं. अकेले मुंबई में 5185 केस की पुष्टि हुई है. बता दें कि मंगलवार को 28,699, सोमवार को 24,645, रविवार को 30,535 नए केस की पुष्टि हुई थी.


शाम के करीब आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 31,855 नए केस आए हैं और 95 लोगों की मौत हुई है. इतने ही समय में 15098 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.


महाराष्ट्र में अब तक 25,64,881 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 22,62,593 लोग ठीक हुए हैं. 53,684 लोगों की मौत हुई है.


आज ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र को लेकर चिंता जताई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि महाराष्ट्र के अलावा पंजाब को लेकर भी काफी चिंता है क्योंकि उसकी आबादी को देखते हुए वहां काफी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं.


बता दें कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए बीएमसी ने 28 और 29 मार्च को निजी और सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाने पर पाबंदी लगा दी है. परिपत्र में कहा गया है कि उल्लंघन करने वालों पर महामारी रोग अधिनियम, 1897 और आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी.


जानिए: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट्स के किस राज्य में कितने केस सामने आए हैं