(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र में पहली बार एक दिन में आए कोरोना के करीब 36 हजार केस
महाराष्ट्र में पहली बार है जब एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 36 हजार मामले आए हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 35,952 नए मामले सामने आए हैं. 111 लोगों की मौत हुई है. केवल मुंबई में पिछले 24 घंटे में 5,504 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. मुंबई में भी पहली बार हुआ है जब एक दिन में 55 सौ से अधिक केस आए हैं.
महाराष्ट्र के आंकड़े-
24 मार्च- 31,855 नए केस 23 मार्च- 28,699 नए केस 22 मार्च- 24,645 नए केस 21 मार्च- 30,535 नए केस
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में अब तक 26,00,833 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 53,795 मरीजों की मौत हुई है. अब तक 22,83,037 लोग ठीक हुए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ‘‘देश में अभी संक्रमित कुल लोगों के 74.32 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में है. अकेले महाराष्ट्र में ही 62.91 प्रतिशत मामले हैं.’’