मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू है. आज पहली बार हुआ जब एक दिन में करीब 37 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हुए. राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से करीब 9 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 36 हजार 902 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.


इतने ही समय में 112 मरीजों की मौत हुई. राज्य में इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या  26,37,735 हो गई. इनमें से 53,907 लोगों की मौत हुई है. केवल मुंबई में आज 5513 नए केस आए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है.


महाराष्ट्र के आंकड़े-
25 मार्च- 35,952 नए केस
24 मार्च- 31,855 नए केस
23 मार्च- 28,699 नए केस
22 मार्च- 24,645 नए केस
21 मार्च- 30,535 नए केस


कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज राज्य के सभी जिला अधिकारी, नरग आयुक्त, पुलिस अधीक्षक और स्वास्थ्य अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने रविवार की रात (28 मार्च) से नाइट कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए.


मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आगाह किया है कि अगर लोग कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करते हैं तो कड़े कदम उठाए जा सकते हैं.  ठाकरे ने कहा, ‘‘ मेरी इच्छा लॉकडाउन लागू करने की नहीं है. लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से अस्पतालों पर क्षमता से अधिक भार पड़ने की आशंका पैदा हो गई है.’’


फोन टैप मामला: अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ साइबर सेल में मामला दर्ज, फडणवीस से हो सकती है पूछताछ