महाराष्ट्र में आज आए कोरोना के करीब 59 हजार नए केस, 351 मरीजों की संक्रमण से हुई मौत
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. आज करीब 59 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो गए और 351 मरीजों की जान चली गई.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 58,924 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रात के करीब 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 351 मरीजों की मौत हुई है. इतने ही समय में 52,412 मरीज ठीक हुए हैं.
महाराष्ट्र में अब तक 38,98,262 लोग संक्रमित हुए हैं और 60,824 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में रविवार को सर्वाधिक 68,631 मामले आए थे और 503 संक्रमितों की मौत हुई थी. वहीं शनिवार को 67,123 लोग संक्रमित हुए थे और 419 मरीजों की मौत हुई थी. शुक्रवार को 63,729 लोग कोरोना की चपेट में आए थे.
कोरोना का बढ़ते मामलों को देखते हुए एक मई सुबह सात बजे तक के लिए महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगा हुआ है. इसी दौरान लॉकडाउन जैसी ही पाबंदियां लगाई गई है.
Vaccination phase 3: 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी कोरोना की वैक्सीन