मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में कमी का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में 8129 लोग कोरोना सें संक्रमित हुए हैं, जो दो मार्च के बाद सबसे कम केस है. दो मार्च को 7863 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. 


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को कोरोना संक्रमण से 200 मरीजों की मौत हुई है और 14,732 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में अब तक 59,17,121 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 56,54,003 मरीज ठीक हुए हैं. 1,12,696 मरीजों की मौत हुई है. इस समय 1,47,354 मरीजों का इलाज चल रहा है.


केवल मुंबई में 24 घंटे में 530 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 725 मरीज ठीक हुए हैं और 19 मरीजों की मौत हुई है. इस समय 15,550 मरीजों का इलाज चल रहा है. 


धारावी में नहीं आया कोई नया मामला
दुनिया की सबसे अधिक घनी शहरी बस्तियों में से एक धारावी झुग्गी बस्ती में दो फरवरी के बाद से पहली बार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है. अधिकारी ने बताया कि धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा 6861 पर अपरिवर्तित है, फिलहाल इस झुग्गी बस्ती के 13 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें सात अस्पताल में और छह घर में पृथकवास में हैं.


अधिकारी के अनुसार धारावी क्षेत्र में अबतक कोविड-19 के 6,489 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इस क्षेत्र में इस महामारी का पहला मामला पिछले साल एक अप्रैल को आया था और इस साल दूसरी लहर के दौरान आठ अप्रैल को सर्वाधिक 99 मामले सामने आये थे. ढाई वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैले धारावी में झुग्गियां और सूक्ष्म औद्योगिक इकाइयां हैं. इस क्षेत्र में करीब साढ़े छह लाख लोग रहते हैं.


राजस्थान में सियासी हलचल: BSP से कांग्रेस में आने वाले MLA बोले-...तो आज गहलोत सरकार की प्रथम पुण्यतिथि की तैयारी होती