मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 9,350 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,24,773 हो गए, जबकि 388 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,14,154 तक पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
स्वास्थ्य विभाग के एक बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 15,176 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,69,179 हो गई.
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में अब 1,38,361 मरीजों का उपचार चल रहा है. सोमवार को, राज्य में कोविड-19 के 8,129 मामले आए थे, जो दो मार्च के बाद सबसे कम थे और 200 मौतें हुई थीं.
बयान में कहा गया है कि 2,02,638 और लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई, जिससे राज्य में अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 3,84,18,130 हो गई है.
बयान में कहा गया कि राज्य की कोविड-19 रिकवरी दर 95.69 प्रतिशत है, जबकि मामले की मृत्यु दर 1.93 प्रतिशत है.
बयान में कहा गया है कि मुंबई में संक्रमण के 572 मामले आए तथा 14 और मौतें हुईं, जिससे महानगर में संक्रमण के मामलों की संख्या 7,16,351 और मृतक संख्या 15,216 हो गई.