नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के प्रधानमंत्री मोदी से हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन मुहैया कराने के निवेदन के बाद भारत इसपर विचार कर रहा है. हालांकि इस पर आखरी फैसला घरेलू ज़रूरत के आंकलन के बाद ही लिया जाएगा. ABP News को सरकार के उच्च सूत्रों ने ये जानकारी दी है.


गौरतलब है कि सरकार ने एक दिन पहले ही यानी 4 अप्रैल को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था, जबकि इससे पहले 25 मार्च को भारत सरकार ने हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन के निर्यात पर सबसे पहले बैन का ऐलान किया था पर इस आर्डर में कुछ छूट के प्रावधान किए गए थे.


आपको बता दें, ये तथ्य भी बहुत दिलचस्प है कि जिस दिन राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से इस बारे मे निवेदन किया, यानी 4 अप्रैल को, भारत सरकार ने उसी दिन हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन के निर्यात पर रोक का ऐलान किया था, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप के निवेदन को देखते हुए अब सरकार में उच्चतम स्तर पर घरेलू जरूरतों के आंकलन के लिए बैठकें चल रही हैं जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के निवेदन पर फैसला लिया जाएगा.


आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त होगी कोरोना वायरस की जांच और इलाज, करोड़ों लोगों को होगा फायदा

पीएम मोदी को मिला आरजेडी का साथ, रात 9 बजे लालटेन जला कर करेगी समर्थन