मुंबई: पुराने मास्क धोकर फिर से बेचने की तैयारी, कचरे के ढेर में मिले लाखों मास्क
कुछ दिन पहले एक वीडियों वायरल हुआ जिसमें दिखाया गया था कि किस तरह से एक अड्डे पर इस्तेमाल किए गये मास्कों को साफ करके उसे बाजार में बेचने की तैयारी की जा रही है. कचरे के ढेर पर पाये गये हजारों मास्क की पुलिस और स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहा है. पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है.
मुंबई: कोरोना वायरस का डर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके चलते बाजार में मास्क और सैनिटायजर की मांग भी तेजी से बढ़ती जा रही है. इसी का फायदा उठाते हुए लोगों ने मास्क और सैनिटायजर की कालाबाजारी भी शुरू कर दी है. ऐसे तमाम मामले देश के कोने कोने से आ रहे हैं. मुंबई के पास भिवंडी इलाके में लाखों की संख्या में मास्क कूड़े पर पड़े मिले हैं.
दरअसल इसके पीछे मास्क की कालाबाजारी करने वाले धंदेबाजों का हाथ है. जिसकी अब महाराष्ट्र प्रशासन जांच कर रहा है. कुछ दिन पहले एक वीडियों वायरल हुआ जिसमें दिखाया गया था कि किस तरह से एक अड्डे पर इस्तेमाल किए गये मास्कों को साफ करके उसे बाजार में बेचने की तैयारी की जा रही है.
जब इस वीडियों की जांच की गयी तो पता चला ये वीडियों भिवंडी का है और एक गोदाम में इस्तेमाल किये गये मास्कों को साफ करके फिर से बेचनें की तैयारी की जा रही है. इसकी शिकायत महाराष्ट्र प्रशानस और आरोग्य विभाग से भी की गयी. जब ये वायरल वीडियों चर्चा का विषय बन गया तो दूसरे दिन भिवंडी में एक घटना और सामने आयी. भिवंडी में एक कचरे के ढेर पर पाये गये हजारों मास्क की पुलिस और स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहा है. पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
पीएम मोदी की बड़ी पहल, कोरोना वायरस खतरे पर सार्क नेताओं को दिया वीडियो वार्ता का न्योता
सामने आई कोरोना के मरीज के फेफड़े की पहली 3D तस्वीर, हवा की जगह कुछ और ही दिखा!