देश में अब तक 38 करोड़ 76 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई | पढ़ें आंकड़े
देश में 1 करोड़ 77 लाख 30 हजार 845 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज और 1 करोड़ 52 हजार 409 दूसरी डोज दी गई है. पिछले 24 घंटों में यानी 13 जुलाई को 37 लाख 14 हजार 441 वैक्सीन डोज दी गई
Corona Vaccination: भारत मेंं अब तक 38 करोड़ 76 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक 38,76,97,935 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमेंं 31,13,87,539 लोगों पहली डोज जबकि 7,63,10,396 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों मेंं यानी 13 जुलाई को 37,14,441 वैक्सीन डोज दी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक दी गई 38,76,97,935 डोज मेंं से 1,02,56,229 हैल्थकेयर वर्कर को पहली और 74,47,783 हैल्थकेयर वर्कर को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
- 1,77,30,845 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज और 1,00,52,409 दूसरी डोज दी गई है.
- 18 से 44 साल के 11,64,12,064 लोगों को पहली और 40,30,999 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज मिल चुकी है.
- 45 से 59 साल की उम्र के 9,56,42,767 लोगों को पहली और 2,54,39,376 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.
- 60 साल से ज्यादा उम्र के 7,13,45,634 लोगों को पहली और 2,93,39,829 दूसरी डोज दी जा चुकी है.
भारत मेंं पिछले 24 घंटों मेंं 38,792 नए मामले सामने आए हैं जबकि 624 लोगों की मौत हुई है. देश मेंं अब तक कुल 3,09,46,074 लोग संक्रमित हो चुके है जिसमेंं से 3,01,04,720 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 4,11,408 लोगों की मौत हुई है. वहीं देश मेंं एक्टिव केस यानी वो मरीज जिनका इलाज चल रहा है उनकी संख्या 4,29,946 है.
देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. कोरोना टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत 1 मार्च से शुरू हुआ था जिसमेंं 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है उनका टीकाकरण शुरू हुआ था.
वहीं 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को टीकाकरण शुरू किया गया था. 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ था. जबकि 21 जून से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मुफ्त टीकाकरण की शुरुआत शुरू हुआ था.