एक्सप्लोरर
Advertisement
दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, गुजरात.... जानें इन 10 राज्यों वैक्सीनेशन के कैसे इंतजाम हैं
सारे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने टीकाकरण के लिए तैयारियां पूरी कर ली है. 'कोविशील्ड' और 'कोवैक्सीन' की 1.65 करोड़ खुराकों को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को डाटाबेस में उपलब्ध स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या के हिसाब से आवंटन कर दिया गया है.
नई दिल्ली: आज सुबह साढ़े दस बजे से देशभर में कोविड वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. पीएम मोदी कोरोना टीकाकारण अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी CoWIN ऐप भी लॉन्च करेंगे. सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 3006 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं. हर सेंटर पर 100 से 200 लोगों को प्रतिदिन टीका लगाया जाएगा. पहले दिन तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगेगा.
राज्यों में वैक्सीनेशन के लिए क्या हैं इंतजाम
- राष्ट्रीय राजधानी में 81 केंद्रों पर कोविड-19 का टीकाकरण अभियान शुरू होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में एलएनजेपी अस्पताल में एक डॉक्टर, एक नर्स और एक सफाई कर्मचारी को कोविड-19 का टीका दिया जाएगा.
- उत्तर प्रदेश में सभी 75 जिलों के 317 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण की शुरुआत होगी और पहले दिन कुल 31,700 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे. राज्य में 8.57 लाख स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं. कोविशील्ड की अब तक 10.55 लाख खुराक और कोवैक्सीन की 20 हजार खुराक राज्य में पहुंच चुकी हैं.
- उत्तराखंड को पहली खेप में 1.13 लाख टीके दिए गए हैं और पहले चरण में 50 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे. देहरादून में पांच, हरिद्वार-उधमसिंहनगर में चार, नैनीताल में तीन और अन्य जिलों में दो-दो स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे.
- असम में 33 जिलों में 65 स्थानों पर टीका लगाने की शुरुआत की जाएगी. 1.9 लाख स्वास्थ्यकर्मियों, जिन्हें कोरोना योद्धा कहा जाता है, में से 6500 को पहले दिन टीका लगाया जाएगा. असम में अबतक टीके की 2,21,500 खुराक पहुंची हैं.
- तेलंगाना में 4,000 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी. स्वास्थ्य अधिकारियों ने राज्य के सभी 33 जिलों में फैले 139 केंद्रों पर लाभार्थियों को टीकाकरण करने के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं.
- मध्य प्रदेश में पहले चरण में चार लाख 17 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स को चरणबद्ध तरीके से वैक्सीनेट किया जाएगा. पहले हफ्ते में 150 स्वास्थ्य संस्थाओं पर 57 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स, दूसरे हफ्ते में 177 स्वास्थ्य संस्थाओं से 55 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जाएगा.
- बिहार में कोरोना टीकाकरण को लेकर 300 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. सभी 9 सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित जिला स्तरीय अस्पताल और विभिन्न प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में भी कोरोना टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. राज्य में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन और इसके उपकरण मौजूद हैं.
- गुजरात में पहले दिन 16 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ जेवी मोदी (46) और गांधीनगर सिविल अस्पताल की अधीक्षक डॉ नियति लखानी (58) सबसे पहले टीका लगवाने वाले लोगों में शामिल होंगे.
- ओडिशा के 30 जिलों के 161 केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. राज्य में कुल 16,100 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीकाकरण अभियान के पहले दिन कोविड वैक्सीन दी जाएगी. राज्य को कोविशिल्ड वैक्सीन की 4.08 लाख और कोवैक्सीन वैक्सीन की 20,000 खुराक मिली है.
- राजस्थान में 161 स्थलों के अतिरिक्त जयपुर जिले के छह स्थलों पर भी टीकाकरण होगा. 13 जनवरी तक राजस्थान को टीके की दो कंपनियों से करीब 5 लाख 63 हजार खुराक मिली हैं, जिसमें कोविशील्ड के 4,43,000 और कोवैक्सीन के 20,000 खुराक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लिए देश तैयार, आज 3 लाख हेल्थवर्कर्स को लगेगा टीका Desh Ka Mood: किसान आंदोलन से सरकार को नुकसान होगा ? जानें क्या है लोगों की राय
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
टेलीविजन
आईपीएल
इंडिया
Advertisement