Coronavirus vaccination: भारत में कोरोना टीकाकरण के तहत अब तक 43 करोड़ 51 लाख से ज्यादा डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 43,51,96,001 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है, जिसमें दोनों डोज शामिल है.
अब तक 43,51,96,001 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है, जिसमें से 34,18,02,707 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि 9,33,93,294 लोगों को दोनो डोज दी जा चुकी है.
26 जुलाई सुबह तक दी गई कुल वैक्सीन डोज में से
- 1,02,87,343 हेल्थकेयर वर्करों को पहली डोज लग चुकी है. जबकि 77,06,397 हेल्थकेयर वर्करों को दोनो डोज दी जा चुकी है.
- 1,78,56,000 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज और 1,08,45,879 हेल्थकेयर वर्करों को दोनो डोज़ मिल चुकी है.
- 18 से 44 आयुवर्ग में 13,91,72,057 लोगों पहली डोज मिल चुकी. वहीं 62,18,541 लोगों को दोनो डोज मिल गई है.
- 45 से 59 आयुवर्ग में 10,09,68,508 लोगों को पहली और 3,45,89,799 दोनो डोज मिल गई है.
- 60 साल से ज्यादा उम्र के 7,35,18,799 लोगों को पहली डोज और 3,40,32,678 लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कुल 45,37,70,580 वैक्सीन डोज दी है, जिसमें से 42,28,59,270 वैक्सीन डोज इस्तेमाल की जा चुकी है. वहीं राज्यों के पास अभी 3,09,11,310 वैक्सीन डोज बची हुई, जिन्हें दिया जाना बाकी है. जल्द ही राज्यों को और 59,39,010 वैक्सीन डोज दी जाएंगी.
पेगासस जासूसी मामले में ममता बनर्जी ने जांच आयोग का किया गठन, पश्चिम बंगाल ऐसा करने वाला पहला राज्य
Tokyo Olympics 2020: जानिए, कैसे ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाले मीराबाई चानू को मिल सकता है गोल्ड मेडल