नई दिल्ली: कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत ने सोमवार को नई ऊंचाई हासिल की कई है. एक दिन में 30 लाख से ज्यादा वैक्सीन की खुराक दी गई. सोमवार को देश मे 30 लाख 39 हज़ार 394 वैक्सीन डोज दी गई, जो अब तक एक दिन में दी गई सबसे ज्यादा डोज है. इसके अलावा सिर्फ 15 दिनों में 1 करोड़ से ज्यादा 60 साल से ज्यादा उम्र के लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. इसके साथ ही भारत में कुल टीकाकरण कवरेज 3.29 करोड़ डोज को पार कर गया है.
टीकाकरण अभियान के 59वें दिन यानी 15 मार्च को, कुल 30 लाख 39 हज़ार 394 वैक्सीन की खुराक दी गई. जिसमें से, 26 लाख 27 हज़ार 99 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई, जबकि 4 लाख 12 हज़ार 295 को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई. इसमें 91 हज़ार 228 हेल्थकेयर वर्कर और 1 लाख 33 हज़ार 983 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी गई. इसके अलावा 1 लाख 53 हज़ार 498 हेल्थकेयर वर्कर और 2 लाख 58 हज़ार 797 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी गई है. वहीं, 60 साल से ज्यादा उम्र के 19 लाख 77 हज़ार 175 लाभर्तियों को टीका लगा. इनके अलावा 45 साल से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रसित 4 लाख 24 हज़ार 713 लाभर्तियों को भी वैक्सीन की पहली डोज दी गई.
अब तक 74 लाख 46 हज़ार 983 हेल्थकेयर और 74 लाख 74 हज़ार 406 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं, 44 लाख 58 हज़ार 616 हेल्थकेयर और 14 लाख 9 हज़ार 332 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. वहीं 45 साल से ज्यादा और गंभीर बीमारी से ग्रसित 18 लाख 88 हज़ार 727 लाभार्थी और 60 वर्ष से अधिक आयु के 1 करोड़ 2 लाख 69 हज़ार 368 लाभार्थीयों को कोरोना के टीके की पहली डोज दी जा चुकी है.
देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. कोरोना टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत 1 मार्च से शुरू हुआ था जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है, उनका टीकाकरण शुरू हुआ था.
देश मे कोरोना के मामले बढ़ने का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटो में 24 हज़ार 492 नए मामले सामने आए हैं और 131 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1 करोड़ 14 लाख 9 हज़ार 831 हो गई है. जिसमें 2 लाख 23 हज़ार 432 एक्टिव केस हैं यानी जिनका इलाज चल रहा है, जबकि 1 करोड़ 10 लाख 27 हज़ार 543 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक भारत में 1 लाख 58 हज़ार 856 लोगों की जान जा चुकी है.
आगरा: पीएम मोदी के आग्रह के बाद भी नहीं हुआ राधेश्याम का इलाज, पैर के दर्द से हैं परेशान