नई दिल्ली: कोरोना महामारी से निपटने के लिए दुनियाभर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन टीकाकरण के मामले में भारत ने दुनिया के सभी देशों को पीछे छोड़ दिया है. भारत ने पड़ोसी मुल्‍क चीन को भी पीछ़े छोड़ दिया है, जहां से कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था. इसके अलावा टीकाकरण की रेस में ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देश भी भारत से पीछे हैं.


भारत में अबतक 10 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. भारत के अलावा दुनिया में अमेरिका और चीन दो देश ही ऐसे हैं जहां अबतक कुल 10 करोड़ खुराक दी गई है. लेकिन खास बात ये है कि अपने देश में ये मुकाम सिर्फ 85 दिनों में हासिल किया गया. जबकि अमेरिका को टीके की 10 करोड़ खुराक देने में 89 दिन लगे और चीन को इस काम में 102 दिन लग गए. 


इस तरह भारत दुनिया का सबसे तेज टीकाकरण अभियान चलाने वाला देश बन गया है. देश में 10 अप्रैल तक कुल 10 करोड़ 15 लाख 95 हजार 147 डोज दी गई. पिछले 24 घंटे में 35 लाख 19 हजार 987 डोज दिए गए. 


अमेरिका-चीन ने 85 दिनों में कितने टीके लगाए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, अमेरिका ने 85 दिन में 9 करोड़ 20 लाख से ज्यादा टीके लगाए जबकि चीन और ब्रिटेन ने इसी समय में क्रमश: 6 करोड़ 10 लाख से ज्यादा और 2 करोड़ 10 लाख से ज्यादा टीके लगाए.


अपने देश में अब तक किए गए टीकाकरण का 60.62 फीसदी आठ राज्यों में हुआ है जिनमें महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और केरल शामिल हैं. देशभर में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई थी. सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को जबकि दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई. इसके बाद एक मार्च से शुरू हुए अगले चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और 45 साल से अधिक आयु के ऐसे लोगों का टीकाकरण किया गया जोकि पहले ही अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं. अब देश में एक अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों को टीके की खुराक दी जा रही है.


ये भी पढ़ें-
देशभर में आज से शुरू होगा 'टीका उत्सव', ज्यादा से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य


कोरोना का पहला टीका लगवाने के बाद पलाश सेन हुए कोविड पॉजिटिव