77 लाख से ज्यादा लोगों को लगाई गई कोरोना की वैक्सीन, टीकाकरण के बाद अस्पताल में इतने लोग हुए भर्ती
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद अस्पताल में भर्ती होने का 33 मामला सामने आया है. इनमें से 21 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
![77 लाख से ज्यादा लोगों को लगाई गई कोरोना की वैक्सीन, टीकाकरण के बाद अस्पताल में इतने लोग हुए भर्ती Coronavirus Vaccine Drive: Morethan 77 lacs people vaccinated till saturday 77 लाख से ज्यादा लोगों को लगाई गई कोरोना की वैक्सीन, टीकाकरण के बाद अस्पताल में इतने लोग हुए भर्ती](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/28124115/vaccine-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश में कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों का आंकड़ा आज 77 लाख के पार चला गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार शाम 6 बजे तक 77 लाख 66 हज़ार 319 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई, जिनमें 58 लाख 65 हज़ार 813 हेल्थ वर्कर्स शामिल हैं. इसके अलावा 19 हज़ार 506 फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी कोरोना की वैक्सीन दी गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेट्री मंदीप भंडारी ने बताया कि अब तक कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद अस्पताल में भर्ती होने का 33 मामला सामने आया है. इनमें से 21 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और दो लोगों का इलाज किया जा रहा है और 10 लोगों की मौत हुई है. कुल वैक्सिनेशन के बाद अस्पताल में भर्ती होने वालों की प्रतिशत 0.0004% है.
पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन के बाद अस्पताल में भर्ती होने का एक मामला सामने आया. मरीज़ का इलाज पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किया गया और बाद में छुट्टी दे दी गई.
कोरोना के कितने मामले सामने आए
पिछले 24 घंटों में देश में 9 हज़ार 309 नए कोरोना केस सामने आए और 87 लोगों की जान चली गई है. बीते दिन 15 हज़ार 858 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 8 लाख 80 हजार हो गए हैं. कुल एक लाख 55 हजार 447 लोगों को जान जा चुकी है. एक करोड़ पांच लाख 89 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 35 हजार हो गई है, जिनका इलाज चल रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)