Coronavirus Children Vaccine: देश में सितंबर-अक्टूबर महीने तक बच्चों की वैक्सीन आ सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान कही. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बीजेपी सांसदों को बताया कि जिस बच्चों की वैक्सीन का देश भर में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है वह वैक्सीन अगले 2 महीने में बाजार में आ सकती है क्योंकि उसको लेकर ट्रायल काफी आगे बढ़ चुका है.


बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंत्री मनसुख मांडविया ने बीजेपी सांसदों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर काम काफी तेजी से चल रहा है. इसी कड़ी में बच्चों के ऊपर वैक्सीन का ट्रायल भी अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और उम्मीद की जा रही है कि सितंबर अक्टूबर तक बाजार में बच्चों की वैक्सीन भी उपलब्ध हो सकती है.


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसी दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने वैक्सीन की अलग-अलग कंपनियों और उनके द्वारा देश में तैयार की जा रही और उपलब्ध कराई जा रही वैक्सीन की जानकारी भी बीजेपी सांसदों के सामने रखी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस बैठक के दौरान बताया कि जल्द ही देश में 6 कंपनियों की वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है. लोगों के सामने अपनी सुविधानुसार अलग-अलग कंपनियों की वैक्सीन लगवाने का विकल्प भी खुल जाएगा.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इसके साथ ही नाक के जरिए दी जाने वाली वैक्सीन के बारे में भी बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान जानकारी दी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 15 अगस्त के बाद भारत बायोटेक की नेज़ल वैक्सीन बाजार में आ सकती है.



भारत को दहलाने की साजिश नाकाम: जम्मू पुलिस ने मार गिराया ड्रोन, 5 किलो IED बरामद