1. दिल्ली में वैक्सीन की कमी के बीच आज से युवाओं का टीकाकरण बंद हो गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए दिल्ली को जितनी वैक्सीन की डोज़ भेजी थीं, वह खत्म हो गई हैं, इसलिए टीकाकरण बंद हो गया है. केजरीवाल ने वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को 4 सुझाव दिए हैं. https://bit.ly/3fG1VXd
2. वैक्सीन के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र और दिल्ली सरकार आमने सामने हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल के दिल्ली में वैक्सीन की कमी के दावे पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि उन्हें बहाने बनाना बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले ही दिल्ली को 50 लाख वैक्सीन मुहैया कराई है और आने वाले दिनों में और भी देने जा रही है. https://bit.ly/3u5ilxG
3. कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस महामारी है. वैक्सीन की कमी तो है ही, इस नयी महामारी की दवा की भी भारी कमी है. इससे जूझने के लिए PM ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे." https://bit.ly/3oDlN1z
4. तमिलनाडु में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस फैसले की घोषणा अधिकारियों के साथ-साथ चिकित्सा विशेषज्ञों और सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों वाली विधायिका समिति की बैठक के बाद की. राज्य में लॉकडाउन की मियाद 24 मई को खत्म हो रही थी. https://bit.ly/3fa4TVd
5. चक्रवात 'ताउते' के बाद अब एक और चक्रवात 'यास' खतरा बन सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि चक्रवात यास के बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने और 26 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की आशंका है. https://bit.ly/3ws0jaE
अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.