Coronavirus Vaccination Drive Live Updates: अब तक 1 लाख 65 हजार 714 लोगों को कोरोना का टीका लगा- स्वास्थ्य मंत्रालय
Corona Vaccination Drive India Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में पहले चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. आज तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 (COVID-19 Vaccine) के टीके की खुराक दी जाएगी. कोरोना टीकाकरण अभियान का आगाज करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब वैक्सीन आ गई है और बहुत कम समय में आ गई है.
LIVE
Background
नई दिल्ली: COVID-19 Vaccination, Coronavirus Vaccine India News Live Updates:: देश के लिए आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है. आज कोरोना के खिलाफ देश को सबसे बड़ा हथियार मिलने वाला है. देश में आज दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. पूरे देश में एक साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है और सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.
हाल ही में देश में दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी गई है. अब भारत में पहले दिन तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 के टीके की खुराक दिए जाने के साथ आज दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में पहले चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की.
वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम होगा, जिसमें समूचे देश को शामिल किया जाएगा और जन भागीदारी के सिद्धांतों पर इसकी शुरुआत के लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं. इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की तैयारियों की समीक्षा की और स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्माण भवन परिसर में बनाए गए विशेष कोविड-19 नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया.