नई दिल्ली: देश में अब कोरोना वैक्सीन का इंतजार है. इस बीच नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि कम से कम भारत में पांच वैक्सीन ट्रायल में हैं. इसमें से दो तीसरे फेज के ट्रायल में हैं. उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट का वैक्सीन तीसरे फेज में है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में कंटेनमेंट जोन वाले इलाके में घर-घर सर्वे किया जाएगा. यह दूसरे कमजोर जोन में भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए सात से आठ हजार टीमें लगाई जाएंगी.
वीके पॉल ने कहा कि दिल्ली में अब 3500 आईसीयू बेड्स उपलब्ध हैं. इसे अगले पांच दिनों में बढ़ाकर छह हजार किया जाएगा. सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड अस्पताल में 537 नए आईसीयू बेड्स जोड़े जाएंगे. दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए उठाये जाने वाले कदमों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाना, जांच क्षमता दोगुनी करना और आरटी-पीसीआर और आरएटी जांचों का सही अनुपात रखना शामिल हैं.
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज जानकारी दी कि देश में अब तक कोविड-19 के लिए 12.65 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है, संक्रमण की दर कम होकर 7.01 फीसदी हो गई है. सरकार ने यह भी बताया कि संक्रमण से प्रति दस लाख आबादी पर मृत्यु के मामलों में भारत दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में शामिल है.
सरकार ने बताया कि पिछले सप्ताह रोजाना औसत 46 हजा 701 संक्रमित स्वस्थ हुए. वहीं इसी अवधि में संक्रमण के रोजाना 40 हजार 365 नए मामले सामने आए है. देश में कोविड-19 के कुल उपचाराधीन मरीजों में से 76.6 फीसदी रोगी महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल समेत दस राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में है.
इसके साथ ही कहा गया कि चुनाव, दुर्गा पूजा, दिवाली का असर आने वाले सप्ताहों में देखने को मिल सकता है. हमें नये मामलों पर बहुत सावधानी से नजर रखनी होगी. आईसीएमआर, सरकारी प्रयोगशालाएं एक दिन में 10 हजार अधिक जांच करेंगी. 10 चल प्रयोगशालाएं भी होंगी, हम अनुसंधान संस्थानों की क्षमता का भी उपयोग करेंगे.
आतंकवाद, कोरोना वैक्सीन, आत्मनिर्भर भारत... जानिए ब्रिक्स सम्मेलन में क्या-क्या बोले पीएम मोदी