जल्द फेज 3 ट्रायल में पहुंचेगा कोरोना वैक्सीन, अशोक लवासा ने दिया इस्तीफा | दिनभर की बड़ी ख़बरें
कोरोना वैक्सीन को लेकर आज केंद्र सरकार ने कहा कि एक वैक्सीन फेज़ 3 ट्रायल में आज या कल जाएगा बाकि दो वैक्सीन फेज़ 1 और 2 ट्रायल पर हैं.
1. देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस बीच कोरोना वैक्सीन बनाए जाने की तरफ देश के वैज्ञानिक एक और कदम बढ़ाने जा रहे हैं. नीति आयोग के वीके पॉल ने आज कहा कि एक वैक्सीन फेज़ 3 ट्रायल में आज या कल जाएगा बाकि दो वैक्सीन फेज़ 1 और 2 ट्रायल पर हैं. https://bit.ly/3g8eoBx 2. पीएम केयर्स फंड में जमा पैसों को NDRF में ट्रांसफर करने का आदेश देने से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि यह दोनों फंड एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. एनजीओ सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन ने NDRF के रहते पीएम केयर्स फंड बनाए जाने को गलत बताया था. https://bit.ly/3gbl4yy सुप्रीम कोर्ट के इनकार के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. https://bit.ly/3aM5fO1 3. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कोविड-19 बीमारी के बाद की देखभाल के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि थकान और शरीर में दर्द की शिकायत के बाद शाह को यहां भर्ती कराया गया. https://bit.ly/3g93r2y 4. चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. लवासा जल्द ही एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे. वे चुनाव आयोग का अगला प्रमुख बनने की कतार में थे. https://bit.ly/2Eap1Xc 5. IPL 2020 के लिए चाइनीज कंपनी VIVO की जगह नए टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान हो गया है. Dream 11 को इस साल IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली है. आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा कि ड्रीम11 ने 222 करोड़ रुपये की बोली के साथ अधिकार हासिल किया है. https://bit.ly/3aAgbOj रोहित शर्मा, मनिका बत्रा, विनेश फोगाट और थंगावेलू को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए किया गया नामांकित https://bit.ly/3h77Q7v अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.