नई दिल्ली: कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए हाल ही में हुई सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद अब गुरूवार दोपहर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही आह्वान पर G-20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेस होगी. सूत्रों के मुताबिक G-20 कि ये वीडियो कॉन्फ्रेंस दोपहर 3 बजे से 4:30 बजे तक होगी.
इससे पहले सार्क वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सार्क रिलीफ फंड बनाने कि घोषणा की थी. जिसमें अब तक पाकिस्तान को छोड़कर बाकी सभी देश बड़ योगदान दे चुके हैं. पीएम मोदी और सऊदी किंग के बीच हुई वार्ता के दौरान G-20 की अध्यक्षता कर रहे सऊदी अरब ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए अन्य देशों से इसपर चर्चा की.
दुनिया भर में फैले कोरोना संकट के बीच इस बैठक के दौरान पहली बार पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, जापान के पीएम शिंजो आबे, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत आला विश्व नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रूबरू होंगे. बैठक को विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ टेडरॉस भी ब्रीफ करेंगे.
डब्ल्यूएचओ ने G20 देशों के सहयोग को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए बेहद अहम करार दिया है. ग्रुप ऑफ 20 यानी G20 दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का समूह है, जिसके पास विश्व के 80 फीसद आर्थिक संसाधन हैं.
यह भी पढ़ें-
कोरोना वायरस की दहशत के बीच राहत वाली खबर, लद्दाख में ठीक हुए दो मरीज