ई-कॉमर्स वेबसाइट के एजेंटों की मदद करेगी दिल्ली पुलिस, जारी किए पास
दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने बताया कि ई-कॉमर्स वेबसाइट के डिलीवरी एजेंटों को पुलिस द्वारा मदद की जाएगी.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में अगले 21 दिनों तक लॉकडाउन का एलान किया है. इसके बाद से देश के लोग डरे हुए हैं और बड़ी संख्या में दुकानों पर सामान इकट्ठा करने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. अब इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने एक राहत की खबर दी है.
दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा, ''मैंने ई-कॉमर्स वेबसाइट के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की, उन्होंने आवश्यक सामानों की आवाजाही में उनके सामने आने वाली समस्याओं को साझा किया. हमने उन्हें पास जारी किए हैं और आश्वासन दिया है कि उनके डिलीवरी एजेंटों को पुलिस द्वारा मदद की जाएगी.''
एमएस रंधावा ने आगे बताया कि ''हमने ई-कॉमर्स वेबसाइटों के लिए एक प्लेटफॉर्म स्थापित किया है जहां वे समस्याओं को हमारे साथ शेयर कर सकते हैं, जिससे हम उन्हें हल कर सकें.''
इससे पहले आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जनता से कहा है कि डरने की जरूरत नहीं है. समय-समय पर जरूरी सामान मिलता रहेगा. इसके लिए सरकार ने तैयारी कर रखी है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘’दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार और पूरा प्रशासन, हम सब मिलकर आपके लिए काम कर रहे हैं. हमें आपके सहयोग की बहुत जरूरत है.’’ उन्होंने कहा, ‘’हम जनता से अपील करते हैं कि उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है. सरकार घर-घर तक सभी जरूरी सामान पहुंचाएगी.’’
दूध, सब्जी, घर का किराना इन सारी चीज़ों का ध्यान रखा जाएगा- केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, ‘’कल पीएम मोदी के संबोधन के बाद दुकानों पर लाईन लगने लगी.अगर ऐसा हुआ को लॉकडाउन से कुछ फायदा नहीं मिलेगा. मैं सबको अश्वस्त करना चाहता हूं कि हमने सारी तैयारी कर रखी है. दूध, सब्जी, घर का किराना इन सारी चीज़ों का ध्यान रखा जाएगा. आपको ये सारी सुविधाएं मिलती रहेगी. हम आपको किसी चीज़ की किल्लत नहीं होने देंगे.’’
यह भी पढ़ें-
Coronavirus Lockdown: अब SD क्वालिटी में चलेंगे सारे वीडियो एप, पीएम मोदी के साथ में बैठक में फैसला