West Bengal Lockdown: पश्चिम बंगाल में आज से नई शर्तों के साथ लागू होगा लॉकडाउन
कोलकाता नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में इस महानगर में कोरेाना वायरस से जितने लोग संक्रमित पाये गये हैं उनमें 85 फीसदी ऐसे हैं जो पढ़े-लिखे हैं.
कोलकाता: कोरोना वायरस का संक्रमण देश भर में तेजी से फैल रहा है. ऐसे में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने आज शाम 5 बजे से लॉकडाउन लगाने के आदेश जारी किए हैं. सरकार के इस फैसले से राज्य के कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में सख्त लॉकडाउन रहेगा. पश्चिम बंगाल सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अलापन बंदोपाध्याय की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि ये व्यापक कंटेनमेंट जोन सख्त लॉकडाउन के अधीन होंगे और सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय, सभी गैर आवश्यक गतिविधियां, समारोह, परिवहन, सभी बाजार, औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियां बंद रहेंगी.
लॉकडाउन का वर्तमान चरण 31 जुलाई तक लागू
हालांकि, इसमें यह स्पष्ट नहीं किया गया कि लॉकडाउन के यह ताजा निर्देश कब तक लागू रहेंगे. वहीं, लॉकडाउन का वर्तमान चरण 31 जुलाई तक लागू है. कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा वृद्धि को काबू करने के मद्देनजर नौ जुलाई से कड़े प्रतिबंध लागू किए जाएंगे. अधिकारी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन और इसके आसपास के बफर जोन को एक साथ मिलाकर ''व्यापक आधार'' वाला कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा, जहां गुरुवार शाम पांच बजे से संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा.
अधिकारी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन इन इलाकों के निवासियों के लिए आवश्यक सामानों की सप्लाई उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा. ऊंची ऊची इमारतों और पक्के मकानों में रहने वाले पढ़े-लिखे लोगों की लापरवाही से कोलकाता में हाल ही कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. इसके चलते पश्चिम बंगाल सरकार ने फिर लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.
पढ़े-लिखे लोग सहयोग नहीं कर रहे- कोलकाता नगर निगम
कोलकाता नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में इस महानगर में कोरेाना वायरस से जितने लोग संक्रमित पाये गये हैं उनमें 85 फीसदी ऐसे हैं जो पढ़े-लिखे हैं और हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, अपार्टमेंट या पक्के मकानों में रहते हैं जबकि 15 फीसद झुग्गी बस्ती इलाके से हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पढ़े-लिखे और जिम्मेदार लोगों से इस वायरस के प्रसार को रोकने की योजना को लागू करने में प्रशासन की मदद की उम्मीद की जाती है लेकिन उसके विपरीत वे सहयोग नहीं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
भारत में TikTok के बैन होने के बाद इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया Reels, बनाएं 15 सेकेंड का वीडियो