नई दिल्लीः कोरोना महामारी के कारण पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में अपने खाली समय में भारतीय यूजर्स अपना ज्यादातर समय सोशल नेटवर्किंग साइट पर बिता रहे हैं. यूजर्स लॉकडाउन के दौरान अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ वीडियो चैट के जरीए एक दूसरे करनेक्ट हो रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक ही समय में ज्यादा से ज्यादा यूजर्स की आवाजाही के कारण सर्वर स्पीड को बनाए रखने के लिए WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए वीडियो पोस्ट करने की समय सीमा निर्धारित की है.


WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में पोस्ट किए जाने वाले वीडियो की एक समय सीमा निर्धारित की गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह केवल भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए लागू किया गया है. इसके साथ ही कहा गया है कि भारतीय यूजर्स 16 सेकंड से ज्यादा लंबे वीडियो WhatsApp पर ऐसे वीडियो शेयर नहीं कर सकते हैं. WAbetainfo ने ट्वीट करते हुए भी बताया है कि WhatsApp स्टेटस पर 15 सेकंड तक के वीडियो को ही पोस्ट किया जा सकता है.





रिपोर्ट में बताया गया है कि सर्वर पर वर्कलोड को कम करने के लिए WhatsApp ने ऐसा कदम उठाया है. बता दें कि पूरे देश में कोरोना के कारण 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. जिसके कारण ज्यादातर भारतीय घर पर रहने को मजबूर हैं. जिस दौरान भारतीय WhatsApp यूजर्स वीडियो चैट, ग्रुप वीडियो चैट से एक दूसरे से जूड़े हुए हैं.


हालांकि WABetainfo की रिपोर्ट में साफ कर दिया गया है कि WhatsApp की ओर से लिया गया यह फैसला अस्थाई है. आने वाले समय में हालात सामान्य की दशा में WhatsApp इस नियम को हटा सकता है. दिलचस्प बात यह है कि भारत में सर्वर पर लोड को कम करने के लिए व्हाट्सएप एकमात्र तकनीकी दिग्गज नहीं है. इससे पहले, Youtube ने भी कोरोनोवायरस लॉकडाउन को देखते हुए सभी वीडियो स्ट्रीम की बिट दर को 30 दिनों के लिए कम कर दिया था.


Coronavirus: केंद्र ने कहा लोगों का पलायन रुका, SC ने कहा Fake News फैलाने वालों पर कार्रवाई हो |

क्या है Tablighi Jamaat कैसे करती है काम क्यों हजारों Muslims होते हैं Markaz Nizamuddin में इकट्ठा? | ABP Uncut