नई दिल्ली: भारत में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले आज एक लाख के पार पहुंच गए हैं. देश में कोरोना का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था. तब से लेकर अबतक यानि 111 दिनों में मामले एक लाख के पार पहुंच गए. दुनिया में भारत समेत ऐसे 11 देश हैं, जहां एक लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले हैं. जानिए किस देश में एक लाख मामले पहुंचने में कितना वक्त लगा.

तुर्की ने 45 दिनों के अंदर छुया एक लाख का आंकड़ा

दुनियाभर में सबसे पहले एक लाख मामले तुर्की में सामने आए थे. तुर्की ने ये आंकड़ा सिर्फ 45 दिनों के अंदर छू लिया था. तुक्री में लाख मामले 23 अप्रैल को ही हो गए थे. जबकि देश में पहला मामला 10 मार्च को सामने आया था. इसके बाद इटली को एक लाख मामले तक पहुंचने में 60 दिन लगे. इटली में पहला मामला 31 जनवरी को सामने आया था.

किस देश में कोरोना केस एक लाख तक पहुंचने में कितने दिन लगे?
क्रमांक देश का नाम पहला मामला किस तारीख को एक लाख मामले हुए कितने दिन लगे
1 अमेरिका  21 जनवरी 27 मार्च 67
2 रूस 31 जनवरी 30 अप्रैल 91
3 स्पेन 31 जनवरी 1  अप्रैल 62
4 ब्रिटेन 29 जनवरी 16 अप्रैल 79
5 ब्राजील 25 फरवरी 3 मई 69
6 इटली 31 जनवरी 30 मार्च 60
7 फ्रांस 24 जनवरी 8 अप्रैल 76
8 जर्मनी 27 जनवरी 5 अप्रैल 70
9 तुर्की 10 मार्च 23 अप्रैल 45
10 ईरान 19 फरवरी 6 मई                78
11 भारत 30 जनवरी 19 मई 111
यह भी पढ़ें- Date Wise: भारत में दिन पर दिन कोरोना वायरस के कितने-कितने केस बढ़े? जानें जानें- भारत समेत किन-किन देशों में कोरोना के मामले एक लाख पार पहुंच चुके हैं?