मुंबई: मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. संक्रमण के 1,354 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 90 हजार से ज्यादा हो गई है. बृहन्नमुंबई नगर निगम (BMC) ने यह जानकारी दी है.
मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार
निगम के अनुसार मुंबई शहर में अब कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 90 हजार 149 हो गई है. इसके अलावा 73 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 5 हजार 202 तक पहुंच गई. BMC ने कहा कि शुक्रवार को 73 रोगियों की मौत के जो मामले सामने आए, उनमें से 54 रोगियों को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं. निगम ने दावा किया कि शुक्रवार को कोविड-19 के इलाज के बाद 2,183 रोगियों को छुट्टी मिल गई. इसके साथ ही कोरोना वायरस को मात दे चुके लोगों की संख्या 61 हजार 934 हो गई.
BMC ने किया 68 फीसद रिकवरी का दावा
BMC ने दावा किया कि शहर में रोगियों के ठीक होने की दर 68 प्रतिशत है. गौरतलब है कि मुंबई में अब भी 22 हजार 738 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं. इसके अलावा 905 नए संदिग्ध रोगियों को शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश में सक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख के पार हो गया है. जबकि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते भारत में मरनेवालों की तादाद 22 हजार से ज्यादा है. देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली है.