एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरोना वायरस: जम्मू में क्वॉरन्टीन किये गए गांव में महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म
क्वारंटाइन किये गए गांव में एक महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.क्वारंटाइन में 14 दिन रहने के बाद मां-बेटे को वापस गांव भेज दिया गया है.
जम्मू: कोरोना के प्रकोप के बीच कारगिल से एक अच्छी खबर आई है. जहां क्वारंटाइन किये गए गांव में एक महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. क्वारंटाइन में 14 दिन रहने के बाद मां-बेटे को वापस गांव भेज दिया गया है. महिला कारगिल के सानकू गांव की है. जहां दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद से पूरे गांव को सील किया गया था.
कारगिल के डिप्टी कमिश्नर बसीर उल हक चौधरी ने बताया कि महिला को 28 मार्च को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन कोरोना ग्रस्त होने के कारण महिला की डिलीवरी के लिए विशेष प्रबंध करने पड़े. डॉक्टरों का कहना है कि मां और बच्चे दोनों की तबीयत स्थिर है. इस महिला की मदद के लिए स्थानीय NGO ने भी मदद की और महिला के लिए दवाइयां और नवजात बच्चे बच्चे के लिए कपड़ों का इंतजाम किया.
वहीं महिला का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है लेकिन उसको भी पूरे गांव के साथ एहतियातन क्वारंटाइन रखा गया है. वहीं अस्पताल में दो दिन रहने के बाद और डिस्चार्ज होने के बाद महिला ने खुद अपने गांव वापस जाने का फैसला किया है. महिला का दोहरी खुशी है. पहली उसके घर में एक स्वस्थ बच्चा आया और दूसरी उसका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement