नई दिल्ली: वर्ल्ड बैंक के बोर्ड ऑफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने भारत के लिए 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स की अतिरिक्त सहायता का एलान किया है. ये सहायता भारत में गरीब मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए चलाए जा रहे राहत कार्यों के लिए दी गई है.


इससे पहले वर्ल्ड बैंक ने पिछले महीने भारत के लिए 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर मदद का एलान किया था. आज की गई मदद के एलान के बाद वर्ल्ड बैंक की तरफ से भारत को दी जाने वाली कुल मदद दो बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई है.


वर्ल्ड बैंक की तरफ से ये मदद दो चरणों में दी जाएगी. 2020 में सहायता के तौर पर भारत को 750 मिलियन अमेरिकी डॉलर्स मदद के तौर पर दिए जाएंगे और फिर 2021 वित्तीय वर्ष में दूसरे चरण में बाकी के 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर्स भारत को मिलेंगे.


इससे पहले एशियन डेवलेपमेंट बैंक (ADB) ने कोरोना से मदद के लिए भारत को 1.5 अरब डॉलर का पैकेज देने का एलान किया था. न्यू डेवलपमेंट बैंक भी भारत को एक अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता राशि देने का एलान कर चुका है.

बता दें कि भारत सरकार कोरोना पर नियंत्रण के साथ साथ लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिए प्रयास कर रही है. सरकार की कोशिश अर्थव्यवस्था को गति देने की है. वर्ल्ड बैंक की ओर से मिली राशि इस दिशा में मदद करेगी. सरकार ने एक लाख सत्तर हजार करोड़ के गरीब कल्याण पैकेज का एलान किया था.


ये भी पढ़ें-


कोरोना वायरस: अमेरिका में 30 लाख लोग और हुए बेरोजगार, छंटनी जारी रहने की आशंका


यूपी: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब केमिस्ट को हर दिन बताना होगा खांसी, जुकाम, बुखार की कितनी दवाएं बेची