गुजरात के CM विजय रुपाणी का हुआ कोविड 19 टेस्ट, कोरोना पॉजिटिव विधायक के संपर्क में आए थे
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी अगले एक हफ्ते तक किसी से मुलाकात नहीं करेंगे, लेकिन इस दौरान वह राज्य प्रशासन का संचालन करते रहेंगे. मंगलवार को उन्होंने कांग्रेस के एक विधायक से मुलाकात की थी जो बाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.
![गुजरात के CM विजय रुपाणी का हुआ कोविड 19 टेस्ट, कोरोना पॉजिटिव विधायक के संपर्क में आए थे Coronavirus:Gujarat CM Vijay Rupani's corona test, came in contact with corona positive MLA गुजरात के CM विजय रुपाणी का हुआ कोविड 19 टेस्ट, कोरोना पॉजिटिव विधायक के संपर्क में आए थे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/07145344/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: गुजरात के सीएम विजय रुपाणी के साथ कांग्रेस के जिस विधायक इमरान खेडावाला ने बैठक की थी वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. खबर है कि इसके बाद सीएम रुपाणी का मेडिकल चेकअप किया गया है. उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक है लेकिन एहतियातन वो एक हफ्ते तक मुख्यमंत्री आवास से ही सरकार चलाएंगे, किसी से नहीं मिलेंगे. वहीं गुजरात से एक और खबर है कि अहमदाबाद महानगरपालिका के कांग्रेस के कॉर्पोरेटर बदरुद्दीन शेख की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है.
मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव अश्विनी कुमार ने बुधवार को बताया कि रूपाणी की सेहत अच्छी है और वह राज्य प्रशासन का संचालन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वीडियो कॉलिंग और टेलीकॉलिंग जैसी तकनीकी सुविधाओं की मदद से करेंगे. उन्होंने बताया, ‘‘अगले एक हफ्ते तक मुख्यमंत्री आवास पर किसी आगंतुक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.’’
कांग्रेसी विधायक इमरान खेड़ावाला और पार्टी के अन्य विधायकों ने मंगलवार सुबह विजय रुपाणी से मुलाकात की थी. उसी शाम खेड़ावाला में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
कुमार ने कहा कि खेड़ावाला ने कोरोना वायरस संक्रमण के नमूने दिए थे. उसके बावजूद वह घर पर नहीं रहे और रुपाणी से मिलने आ गए. ऐसा करके उन्होंने एक बड़ी गलती की है.
भारत में कोरोना से लड़ने के लिए कैसी है तैयारी, कितने अस्पताल, बेड और वेंटिलेटर है?
अमेरिका ने रोकी WHO की फंडिंग, ट्रंप बोले- संगठन चीन को लेकर गंभीर होता तो दुनियाभर में नहीं फैलता संक्रमण![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)