एक्सप्लोरर
कोरोना वायरस: दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने की सर्वदलीय बैठक
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई.बैठक मेें सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से उन्होंने रोकथाम पर विचार विमर्श किया.
![कोरोना वायरस: दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने की सर्वदलीय बैठक Corornavirus: Home Minister Amit Shah called meeting of all political parties in Delhi कोरोना वायरस: दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने की सर्वदलीय बैठक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/15201118/Shah-Kejriwal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना वायरस संक्रमण के हालात पर चर्चा के लिए आज दिल्ली के सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. अधिकारियों ने बताया कि बैठक राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बुलाई गई थी.
बैठक में अमित शाह ने संक्रमण को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में चार मुख्य राजनीतिक पार्टी के नेताओं को जानकारी दी और फिर उनके सुझाव मांगे. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बसपा के नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया. कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और दिल्ली के तीन नगर निगमों के महापौर और आयुक्तों के साथ बैठक की थी.
कोरोना पर अमित शाह की सर्वदलीय बैठक
शाह ने कहा था कि दिल्ली में अगले दो दिन में जांच क्षमता दोगुनी की जाएगी और इसके बाद इसे बढ़ा कर तीन गुना किया जाएगा. उन्होंने दिल्ली के चिन्हित क्षेत्रों में हर मतदान केंद्र पर कोविड-19 की जांच शुरू करने का आश्वासन दिया था. साथ ही ये भी बताया था कि संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए हॉटस्पॉट्स क्षेत्रों में घर-घर स्वास्थ्य सर्वेक्षण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 मरीजों के लिए मोदी सरकार ने दिल्ली को बेड की कमी दूर करने के लिए 500 रेलवे बोगियां भी उपलब्ध कराने का निर्णय किया है.
बैठक में विचार-विमर्श के साथ मांगे सुझाव
उन्होंने बताया कि दिल्ली के निजी अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज के लिए कई मोर्चों पर काम हो रहा है. 60 प्रतिशत बिस्तर कम दर पर उपलब्ध कराने, कोरोना उपचार व जांच की दर तय करने के लिए नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गयी है. आपको बता दें कि दिल्ली में 41 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हैं और 13 सौ से अधिक लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरे नंबर पर है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion